हेलमेट है सुरक्षा कवच
ट्राफिक पुलिस है संकट मोचन
देवल संवाददाता, आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ० अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में “यातायात माह-2025” के अवसर पर आज दिनांक 06.11.2025 को प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी अरूण परासर द्वारा थाना रानी की सराय के बेलइसा स्थित पेट्रोल पम्प के पास एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, गति नियंत्रण एवं मोबाइल का प्रयोग न करने जैसे नियमों की जानकारी दी गई।
यातायात पुलिस आजमगढ़ द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि—
“यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।”
