देवल संवाददाता, गोरखपुर ।वस्तु एवं सेवा कर( जीएसटी) की टीम गोरखनाथ नकहा स्थित ओसियन 11 रिजार्ट पहुंची। वहां शादी की बुकिंग के साथ अन्य बुकिंग के प्रपत्रों को खंगाला जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि बुकिंग के सापेक्ष जीएसटी कर का भुगतान एक सा नहीं मिला।
पिछले वर्षों में जमा कराए गए जीएसटी कर और शादी की बुकिंग की कुल रकम के मिलान में अंतर पाए जाने की आशंका पर टीम जांच करने पहुंची है। शासन स्तर के अलावा कमिश्नर स्तर से भी ऐसे कर चोरी करने वाले और व्यापार के नाम पर लोगों से लाखों रुपये जमा करवाने वालों की जांच के निर्देश दिए गए थे।
इसी की आशंका के तहत टीम पहुंची है। करीब दोपहर 12 बजे से पहुंची टीम जांच पड़ताल कर रही है। खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी। आगे खबर अपडेट की जाएगी।
