आजमगढ़ |महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएच. डी. प्रवेश परीक्षा शिबली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ मे सम्पन्न हो गयी |परीक्षा में कुल 1519 नामांकित थे, जबकि 1003 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे|292 यू. जी. सी.नेट /जे.आर.एफ़. उतीर्ण परीक्षार्थी भी थे जिनको परीक्षा से छूट प्रदान की गयी थी | विश्वविद्यालय ने कुल 34 विषयों मेँ यह परीक्षा करायी | इस परीक्षा के पर्यवेक्षक प्रो. सौम्य सेन गुप्ता और केन्द्राध्यक्ष शिबली नेशनल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली रहे |विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजीव कुमार और रजिस्ट्रार डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने औचक निरीक्षण भी किया,जहां पर किसी प्रकार की अनियमितता की कोई शिकायत नहीं मिली | विश्वविद्यालय सूत्र बताते है कि पीएच. डी. प्रवेश परीक्षा का परिणाम अतिशीघ्र घोषित कर दिया जायेगा
पीएच. डी. प्रवेश परीक्षा हुई सम्पन्न, कुलपतिऔर रजिस्ट्रार ने किया निरीक्षण
अक्टूबर 30, 2025
0
Tags
