देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक किया। जिलाधिकारी ने मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आरसी का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। कहा कि शासन द्वारा निर्धारित महीने के अनुरूप लक्ष्य वसूली के कार्य में तेजी लाया जाए, जिससे राजस्व वसूली के प्रगति में तेजी लाया जा सकें। इस कार्य में शिथिलता न बरती जाएं, लक्ष्य पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से करने के लिए कड़ाई के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार राजस्व कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए, जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए, किसी भी हाल में जनता के साथ अन्याय न होने पाए, इसका भी ध्यान दिया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष त्रिपाठी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव आदि मौजूद रहे।
.jpeg)