देवल संवाददाता, आजमगढ़ । ज़िला मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर पर स्थित पल्हनी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले डुगडुगवां ग्राम सभा मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, कहने को तो सब राम राज्य है लेकिन ग्रामसभा की बहुसंख्यक आबादी अपना दैनिक जीवन गंदगी और सड़न के बीच गुजरने को मजबूर हैं। ग्राम वासियों ने नाम ना छापने की शर्त पे बताया कि जनप्रतिनिधियों से मिन्नत गुहार के बाद भी अबतक कोई समाधान नहीं हुआ है, स्थिति बद से बद्तर हो गई है। लोगो का कहना है कि नालीयां टूटी फूटी जाम हैं, नाली का दूषित पानी उनके घरों के अंदर इकठ्ठा हुआ पड़ा है, जिससे भीषण दुर्गन्ध आती है लोग बीमार हो रहे हैं, गांव वालों का कहना है कि हर तीसरे दिन डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी से गांव का कोई न कोई व्यक्ति अस्पताल के चक्कर काटता ही रहता है, जिस वजह से परिवारों को गंभीर समस्याएं हो रही हैं। पेयजल की इतनी समस्या है कि मज़बूरी में दूषित जल पीना पड़ रहा है, समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ जहां 10 विधानसभा में दसों सीटें समाजवादी पार्टी के पास और अल्पसंख्यक आबादी होने के बावजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ़ वोटबैंक के रूप में प्रयोग का ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है। ग्राम वासियों का कहना है कि पिछले तीन से चार साल में उन्होंने अपने विधायक से लेकर संसद तक सबसे गुहार लगाई है कि हमें इस समस्या से निजात दिलाया जाए, परंतु गांव वालों का कहना है कि सभी के आश्वासन के बाद भी उनकी गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है। गांव की आबादी लगभग 10000 की है जिसमें से 150 से ज्यादा घरों में रहने वाले तीन से चार हजार लोग इस गंभीर समस्या से प्रभावित हो रहे हैं। हमारे संवाददाता द्वारा जब गांव वालों से बात करना शुरू किया गया, तो सभी ने एक सुर में बस एक ही बात कही कि अगर यह नाली नहीं बनी तो ना ही इस बार प्रधानी चुनाव में वोट करेंगे, और ना ही विधानसभा चुनाव में। साथ ही गांव के बुजुर्ग से लेकर महिलाओं ने सभी ने यह कहा कि उन्हें यह रास्ते, नाले नालियां किसी एक व्यक्तिगत पार्टी या नेता से नहीं बनवाने की इच्छा है बस, जो कोई भी उनके दुख को समझता है वह हमारी इस समस्या को दूर करने का प्रयास करें, और हम सभी गांव वालों का आगामी चुनाव में वोट उसे ही मिलेगा। गांव वालों से बात करते हुए मौके पर अबु साद आज़मी, निखिल सिंह परिहार, मोहम्मद बिलाल, अब्दुल हमीद, मो0 इस्तेयाक, मो0 फैसल, मो0 अली, अकबर अली, आकिब आलम, बदरे आलम, जोया खातुन, नसीमा बानो, नसरीन खातुन, सगुफ्ता बानो, मखसुद आलम, मो0 साबिर व समस्त गांव सभा के लोग उपस्थित रहें।
