कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा -2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा -2025 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में सेंट पीटर्स इण्टर कॉलेज अकबरपुर के ऑडोटोरियम में कक्ष निरीक्षक के साथ बैठक/प्रशिक्षण आयोजित की गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया कि परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक निर्धारित है। जनपद के 24 परीक्षा केंद्रों पर कुल 11304 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सहायक केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कक्ष निरीक्षकों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारी, कर्मचारी और कक्ष निरीक्षक अपनी निर्देश पुस्तिका का अवलोकन कर अपने दायित्वों का पालन करेंगे। इसके अतिरिक्त, परीक्षा अवधि के दौरान केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट मशीन, स्कैनर और प्रिंटर की दुकानें बंद रखने के भी निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा परीक्षा में लगाए गए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित अधिकारी परीक्षा तिथि से एक - दो दिन पूर्व अपने-अपने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक से संपर्क/समन्यव स्थापित कर केंद्र की समस्त कार्य प्रणाली/गतिविधियों से भली-भांति अवगत हो लें एवं परीक्षा संदर्भित समस्त निर्देशों का परीक्षा केंद्र पर अनुपालन कराकर सभी व्यवस्थाओं का सुदृढ़ कराए तथा अपने नेतृत्व में परीक्षा को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से पूरी शुचिता के साथ आयोजित/ संपादित कराकर दायित्वों का समुचित निर्वहन सुनिश्चित करें। यदि परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की कोई समस्या/अप्रिय स्थिति दिखाई पड़ती है तो उसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारी को समय रहते दे। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि जो परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे हैं उनका आधार कार्ड ध्यान पूर्वक जांच करें। इस अवसर पर आयोग द्वारा जिले के लिए नामित प्रवेक्षक ने कक्ष निरीक्षकों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों से अवगत कराया गया।
