देवल संवाददाता, गाजीपुर। मिशन शक्ति 5.0 व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी स्वाट मय टीम व प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद मय टीम सलेमपुर मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की बोलेरो चितबड़ागांव जनपद बलिया की तरफ से गाजीपुर की तरफ जाएगी, अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है, इस सूचना को सत्यापन करने के लिए प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद मय टीम द्वारा रघुवरगंज मोड के पास रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा पुलिस की गाडी देखकर गाडी मोडकर भागने का प्रयास किया जाने लगा, पुनः गाडी मोडकर भागने के प्रयास मे असफल होने पर बदमाशो द्वारा नसरतपुर मोड पुलिया के पास पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से निशाना लगाकर पुलिस टीम पर फायर किया जाने लगा, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी तो 01 बदमाश के बाये पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी मुहम्मदाबाद गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया व 01 अन्य बदमाश मौके से गिरफ्तार किया गया तथा अन्धेरे का फायदा उठाकर 01 अन्य बदमाश मौके से भागने मे सफल रहा। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता घायल /गिरफ़्तार अभियुक्तगण-
आरजू कुरैशी पुत्र एकराम कुरैशी निवासी ग्राम डुमरी थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र 20 वर्ष (घायल/गिरफ्तार)
मु0 नसीम शाह पुत्र रूस्तम शाह निवासी ग्राम डुमरी थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र 21 वर्ष (गिरफ्तार)
