देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले में एक वांछित अभियुक्त लोरिक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बीते गुरुवार को राममिलन यादव निवासी ग्राम भाटिनपारा ने थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दी थी कि उनके 16 वर्षीय पुत्र अंकित यादव को कोचिंग से लौटते समय पुरानी रंजिश के चलते विपक्षीगण ने लाठी-डंडा, ईट और पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी और उसके साथी उनके घर भी पहुंचे और अंकित यादव, अंगद यादव, हीरानन्द तथा राममिलन यादव और उनकी पत्नी अनरमा यादव को लाठी-डंडा, ईट और पत्थर से पीटकर घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी।इस संबंध में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने आज शारदा नहर पुल के पास भोरमऊ मौर्या बस्ती की तरफ जाने वाली रोड पर आरोपी लोरिक यादव पुत्र रामकुमार यादव को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर चालान किया गया।
