देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना अतरौलिया पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी उस अपराधी गिरोह से जुड़ी है, जिसने क्षेत्र में चोरी और अन्य संगठित अपराधों को अंजाम दिया था। पुलिस ने अभियुक्त को पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे के गदनपुर अंडरपास के पास से हिरासत में लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से ही विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।
थाना अतरौलिया के थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा की लिखित तहरीर पर दिनांक 27.07.2025 को धारा 2(b)(1)/3(1) उ.प्र. गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत विजय कुमार, प्रेमशेखर, राजन कुमार और वीरेन्द्र उर्फ विजेन्द्र राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस गिरोह का गैंगलीडर विजय कुमार था।
शुक्रवार को उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा गिरोह के सदस्य प्रेमशेखर पुत्र श्रीपत निवासी गनपतपुर थाना अतरौलिया को गोरखपुर पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे अंडरपास, ग्राम गदनपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
