आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। स्वतंत्रता के अमृत काल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती समारोह के अवसर पर तिलकधारी महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य थीम 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' था। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मां सरस्वती तथा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उच्च शिक्षा अनुभाग लखनऊ एवं कुलपति के सेवा पखवाड़ा के पत्र के अनुपालन में सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक (वृद्ध दिवस) मनाये जाने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह एवं अन्य प्राध्यापक गणों ने वृद्ध आश्रम सैयद अलीपुर सदर में फल वितरण किया। स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में प्रांगण की साफ-सफाई की गई।
बलरामपुर सभागार में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने कहा कि गांधी जी जिन्हें आज हम बापू के नाम से जानते हैं वह एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना अप्रतिम योगदान दिया। वे एक विराट व्यक्तित्व, महान विद्वान, विधिवेत्ता, उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ, लेखक एवं समाज सुधारक थे। लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह बनारस के रहने वाले थे एवं स्वतन्त्रता संग्राम के समय गांधी जी के साथ उन्होंने जेल में समय व्यतीत किया। गांधी जी ने करो या मरो एवं लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया।प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके जीवन से संबंधित कई संस्मरणों को साझा किया और यह भी कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम अपने व्यक्तित्व में कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का विकास करें और अपने कर्तव्य पथ पर ऐसे ही अग्रसर होते रहे व राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। महाविद्यालय में स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मचारियों को माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में फुफुक्टा उपाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के मुख्य अनुशास्ता प्रो. हिमांशु सिंह, डा. शैलेंद्र सिंह, महामंत्री, शिक्षक संघ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा रानी, डॉ. बालमुकुंद सेठ, डा. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ. अनुराग चौधरी, डा. विजयलक्ष्मी, एनसीसी के पदाधिकारी डा. केबी यादव, डॉ. जितेश कुमार सिंह, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. मिथिलेश कुमार, रसायन विज्ञान, सहायक परीक्षा प्रभारी, डॉ. जेपी सिंह उपाध्यक्ष शिक्षक संघ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, डॉ. अजय कुमार सिंह, लेखाकार, उमेश कुमार सिंह, स्टेनो, रितेश कुमार सिंह, बिजली प्रभारी, पंकज कुमार सिंह, भवन निर्माण प्रभारी एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, चंद्र प्रकाश गिरी एवं अन्य उपस्थित रहे।
.jpg)