टीडी इंटर कॉलेज में रघुपति राघव राजा राम गाकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
अक्टूबर 03, 2025
0
आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। तिलकधारी इण्टर कालेज के परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उपस्थित सभी लोगों ने गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाकर उन्हें याद किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह ने गांधी जी एवं शास्त्री जी आदर्शों पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Tags
.jpg)