मेले के दूसरे दिन लगने वाला दुर्गा पूजा मे भरत मिलाप का आयोजन
देवल संवाददाता, आजमगढ़। लालगंज (आजमगढ़ ) शारदीय पूर्णिमा के अवसर पर पडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज में लगने वाले दो दिवसीय मेला पहले दिन सकुशल सम्पन्न। मेला में आये बच्चों द्वारा गुब्बारा , सीटी , बासूरी , बन्दूक , बाइक, कार , थार , बुल्डोजर सहित अन्य गाडियो व खिलौनो को मेला देखने आये बच्चो ने खूब खरीदारी किया जम्पिंग झूला पर बच्चे लगातार जम्प करते रहे। वही पेठा, जलेबी , गोबिन्द साहब का खाझा, पकौडी ,चाउमीन, बर्गर , डोसा , ओडा पाव का आनन्द उठाए । नगर मे शिव शक्ति दल , नव ज्योति दुर्गा पूजा समिति गोला बाजार , राष्ट्रीय युवा परिषद ताडीमाली गली , सहारा क्लब लालगंज , न्यू शिवा परिषद पुराने अस्पताल के समीप , दुर्गा शक्ति क्लब भगवानपुर , आजाद हिंद क्लब , न्यू स्टार क्लब , एकता युवा परिषद , महाशक्ति दल सहित कुल बाइस मूर्तियां स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया । सभी पाण्डालो मे भक्तिमय गाने बजने से मेला गुन्जामान रहा । वही रामजानकी मैदान मे बड़ा - बड़ा झूला , सिनेमा हाल मे परिसर जादूगर के यहां भी बच्चो की भीड लान रही। मेले की सुरक्षा को देखते हुए सभी गलियों को बैरिकेटिंग करके बन्द कर दिया गया था।
