देवल संवाददाता, आजमगढ़। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आजमगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ समाज की स्थापना है।
इस अवसर पर मंत्री ने गुलाब चौरसिया को विशेष रूप से सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, गोरखपुर प्रभारी सहजानंद राय, वरिष्ठ नेता गुड्डू मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह, हरबंस मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ओर से गुलाब चौरसिया, सुनील सिंह, बृजेश चौहान, मिंटू, महेंद्र कुमार शर्मा, अशोक कुमार आदि कार्यकर्ता भी सम्मान समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजन नेहरू हाल, आजमगढ़ में संपन्न हुआ।
