देवल संवाददाता, मऊ। 31 अक्टूबर को जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह अपने सेवा काल से सेवानिवृत हुए उन्होंने जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर 13 अगस्त 2024 को कार्यभार ग्रहण किया था। लगभग 14 माह के कार्यकाल के दौरान अपने नेतृत्व में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित विभिन्न पैरामीटर्स में जनपद ने लगातार प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा क्षय रोगियों के चिन्हीकरण एवं उनके इलाज की प्रगति भी पूरे प्रदेश में बेहतर रही। टीकाकरण की स्थिति में भी उनके कार्यकाल के दौरान गुणात्मक सुधार देखने को मिला। डॉक्टर राहुल सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अनवरत बेहतर प्रदर्शन किया। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने उनके सेवानिवृत्त के अवसर पर अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सम्मानित करते हुए उनके आगे के जीवन हेतु शुभकामनाएं दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य हेतु सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को किया सम्मानित
अक्टूबर 31, 2025
0
Tags
