देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार में गत गुरूवार की रात तेज रफ्तार टेलर के धक्के से घायल छह गायों में से चार की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक तेज रफ्तार वाहन दौड़ाते हुए मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि बीना से लेकर शक्तिनगर तक सड़क पर रात में अक्सर मालवाहक वाहनों के चालक नशे में होकर वाहनों को तेज रफ्तार दौड़ाते रहते हैं, जो हादसे का सबब बने हुए है। गत गुरूवार को जिस ढंग से चालक सड़क पर टेलर दौड़ा रहा था, उसे देखकर यहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक नशे में रहा होगा। तेज गति होने के कारण चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं लगा पाया, जिससे तेज रफ्तार टेलर अनियंत्रित होकर गायों को रौंदते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में घायल छह गायों में से चार की मौत हो गई। जबकि दो गाय गंभीर रूप से घायल हैं। लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए नशे की हालत में वाहनों को दौड़ाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग किया है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि उर्जाचल नगरी के नाम से मशहूर अनपरा-शक्तिनगर में तमाम अनफिट वाहनों का संचालन भी हादसे का कारण बन रहा है। बड़े-बड़े मालवाहक अनफिट वाहनों को अनपरा-शक्तिनगर क्षेत्र की सड़कों पर बेखौफ दौड़ाया जा रहा है, बावजूद इसके इन वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के लिए न तो स्थानीय थाना पुलिस और न ही परिवहन विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर कोई कार्रवाई कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस सिर्फ बाइकों के साथ आटो व ई-रिक्शा के खिलाफ यातायात नियमों के उलंघन में कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रही है। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अनफिट वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाने की मांग की है।

.jpeg)