देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सोनांचल में शुक्रवार को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनायी गई। इस असवर पर आयोजित यूनिटी मार्च में भाजपाईयों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने लौह पुरूष के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अधिकारियों के साथ सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद स्वदेशी उत्पादों से संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनायी गई। इस अवसर पर आमजन में राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देने के लिए नगर के डायट परिसर से यूनिटी मार्च को डीएम बीएन सिंह व सीडीओ जागृति अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाद डीएम, सीडीओ ने सरकारी अधिकारियों के साथ यूनिटी मार्च में शामिल होकर हाईवे मार्ग से बढ़ौली चौराहा राबर्ट्सगंज होते हुए सदर कचहरी गेट के पास पहुंचे। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, क्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, तहसीलदार सदर अमित सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह के अलावा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, विशिष्ट स्टेडियम तियरा के तीरंदाजी के बच्चें आदि इस यूनिटी मार्च में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए। नगर के बढ़ौली चौराहा पर डीएम ने आत्म निर्भर भारत की शपथ दिलायी। इससे पूर्व डीएम ने डायट परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि एवं राष्ट्रनिष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता को सशक्त किया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सभी देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को सदैव बनाए रखें। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि विविधता में एकता ही भारत की पहचान है। हमें समाज में सौहार्द, एकजुटता और साम्प्रदायिक सद्भाव को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए।

.jpeg)