कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकरनगर जिले के आलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामनगर पूर्वी क्षेत्र की ग्रामसभा गोवर्धनपुर में भारत के प्रथम गृह मंत्री, लौह पुरुष एवं भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जयप्रकाश मौर्य ने की।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर बसपा नेता जयप्रकाश मौर्य ने सरदार पटेल के जीवन एवं उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा —
“राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक, देश के प्रथम गृह मंत्री व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ। स्वाधीनता संग्राम से लेकर राष्ट्र निर्माण तक पटेल जी का जीवन त्याग, तप और अदम्य राष्ट्रभक्ति का प्रतीक रहा है। उन्होंने अपनी लौह इच्छाशक्ति, दूरदृष्टि और संगठन कौशल के बल पर भारत की बिखरी रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर एक संगठित भारत की नींव रखी।”
उन्होंने आगे कहा कि पटेल का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि सशक्त राष्ट्र एकता, विश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना से बनता है।इस अवसर पर डॉ. सुरेश वर्मा, अभिषेक वर्मा, सुनील, रमेश मौर्य, प्रमोद, घनश्याम, संतोष गोंड सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
