आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में ई-लॉटरी से दलहनी फसलों के निःशुल्क मिनीकिट वितरण का कार्यक्रम 6 सदस्यीय जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की निगरानी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिसमें रबी मौसम की दलहनी फसलों यथा चना बीज के मिनीकिट 350 लक्ष्य के सापेक्ष 350 कृषक, मटर बीज के मिनीकिट 350 लक्ष्य के सापेक्ष 350 कृषक और मसूर बीज के मिनीकिट 25 लक्ष्य के सापेक्ष 25 कृषकों का ई-लाटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से चयन किया गया। एलईडी लगाकर पहले किसानों को डेमो के रूप में मार्क ड्रील करके दिखाया गया, फिर ई-लाटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया। चयनित किसानों को जिलाधिकारी द्वारा नि:शुल्क रबी फसलों का मिनीकिट बीज वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ई-लॉटरी से वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी। यह कदम किसानों की उत्पादकता बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। पारदर्शी तरीके से ई-लाटरी से मिनीकिट हेतु कृषकों के चयन की प्रक्रिया को किसानों ने सराहा। इस मौके पर उपनिदेशक कृषि हिमांशु पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुरेश कुमार कन्नौजिया, डा. आरके सिंह सहित इंद्रसेन सिंह, अशोक सिंह, राजनाथ यादव, ओम प्रकाश आदि किसान मौजूद रहे।
