देवल संवाददाता, इन्दारा। कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा बाजार स्टेशन मोड़ के पास दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने जा रहे दो युवक आपस में भिड़ गए। शुक्रवार की शाम लगभग आठ बजे मारपीट में एक युवक को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस के सामने घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गया। और पुलिस देखती रही। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।इंदारा बाजार से शाम को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन मऊ के लिए जा रहे इंदारा गांव के ओटोपुर निवासी गोलू कश्यप पुत्र माया कश्यप 18 वर्षीय को विपिन राजभर,हरिवंश राजभर दो भाई निवासी इंदारा बाजार ने अचानक पीछे से आकर लोहे की राड से मारकर सिर फोड़ दिया। सिर फटने से युवक के सिर से खून टपकने लगा। सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। इसको देख आसपास के लोगो ने गम्भीर रूप से घायल को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहा डॉक्टरों ने सिर में बारह टाके लगाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को निजी अस्पताल में भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित युवक के पिता ने अदरी चौकी प्रभारी पंकज यादव को तहरीर दे दिया है।
