देवल संवाददाता, इन्दारा। तकनीकी खराबी के चलते मंगलवार की शाम लगभग आठ बजे मऊ मझवारा शहीद मार्ग फोर स्पेशल रेलवे फाटक करीब एक घंटे बंद रहा। इस दौरान क्रॅासिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गेटमैन की सूचना पर पौन घंटे बाद पहुंचे रेल मैकेनिकों ने समस्या दूर कर गेट को खोलवाया।मऊ मझवारा शहीद मार्ग इंदारा रेलवे फोर स्पेशल पश्चिमी क्रॉसिंग पर मगंलवार की शाम आठ बजे गोरखपुर की तरफ से मऊ को जाने वाली ट्रेन की आने की सूचना पर गेटमैन ने रेलवे फाटक बंद करने की प्रयास कर रहा था लेकिन गेट फेलिवर होने के कारण फाटक बंद नही हो पाया। गेटमैन द्वारा काफी प्रयास के बाद भी समस्या दूर नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पौन घंटे बाद पहुंची रेल मैकेनिकों की टीम ने समस्या को दूर किया। गेटमैन ने स्लाइडर लगाकर ट्रेन को पास कराया। इस दौरान क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बंद होने से लोग जाम में एक घंटे फंसे रहे। फाटक खुलने के बाद एक एक वाहनों ने अपने अपने गंतव्यों को निकली। इस दौरान इंदारा स्टेशन अधीक्षक प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे फाटक में तकनीकी समस्या होने से दिक्कत हुई थी। रेल कर्मियों के प्रयास से दिक्कत दूर कर गेट खोला गया है।
