आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को होने वाले 29वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। रविवार की सुबह करीब 11 बजे महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की मौजूदगी में पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमें स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों को अभ्यास कराया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में रिलायंस जियो के प्रेसीडेंट सुनील दत्त और विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व राज्य मंत्री रजनी तिवारी उपस्थित रहेंगी। दीक्षांत समारोह में 445 शोधार्थियों को पीएचडी और दो को डीलिट की उपाधि दी जाएगी, जबकि 79 विद्यार्थियों को कुल 80 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। समारोह सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य किट वितरित की जाएगी।