देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार आज हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ मे प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत इण्डियन रेड क्रास सोसायटी आजमगढ़ के सहयोग से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक मेगा कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे टीबी के लक्षणो वाले सम्भावित क्षय रोगियों को निःशुल्क परामर्श, जाँच तथा दवा वितरण की सुविधा प्रदान की गई।
मेगा कैम्प का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने फीता काट कर किया। इसके अतिरिक्त हरिऔध कला केन्द्र के आडिटोरियम में जनपदस्तरीय अधिकारियों द्वारा 110 टीबी मरीजो को पोषण पोटली वितरित की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा गोद लिए हुए 02 टीबी मरीजो को पोषण पोटली वितरित की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु 04 बातो पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी सम्भावित क्षय रोगियो की निःशुल्क जॉच सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी डायग्नोज्ड टीबी मरीजो को प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त दवा उपलब्ध कराते हुए निःशुल्क उपचार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी इलाजरत टीबी मरीजो को उनके बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत रू0 1000 प्रतिमाह की दर से धनराशि समय समय पर स्थानान्तरित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के मानिन्द व्यक्तियो द्वारा टीबी मरीजो को गोद लेते हुए प्रतिमाह पोषण पोटली प्रदान की जानी चाहिए, जिससे मरीजो का पोषण स्तर अच्छा बना रहे, जोकि उनके जल्द स्वस्थ होने मे सहायक होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 275 अधिकारियो द्वारा टीबी मरीजो को गोद लिया गया है। अन्त मे जिलाधिकारी द्वारा टीबी मरीजो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
कार्यक्रम मे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री गंभीर सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री संजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० एन०आर० वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डा० वाई प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० उमा शरण पाण्डेय, डा० मो० अजीज तथा उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा० बी. पी. सिंह द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने द्वारा गोद लिए हुए टीबी मरीजो को पोषण पोटली वितरित की गई।
इस अवसर पर इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के सभापति श्री दिवाकर तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह तथा सोसायटी के अन्य सदस्य श्री रविन्द्र नाथ राय, श्री रिजवान अहमद, श्री संजय सिंह तथा श्री राहुल सिंह द्वारा भी क्षय रोगियो को पोषण पोटली प्रदान की गई।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा० वाई० प्रसाद द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ तथा मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु दिए गये मार्गदर्शन तथा सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
कार्यक्रम मे पोषण पोटली पाकर क्षय रोगी अत्यन्त हर्षित एवं सन्तोष का अनुभव कर रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी कर्मचारियो की उपस्थिति एवं योगदान सराहनीय रहा।
