शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 31.08.2025 को थाना कासिमाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0-323/25 धारा 2b(i)/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम ,1986 में वांछित मृत माफिया मुख्तार अंसारी गैंग IS.-191 का सहयोगी, गैंग D-131 का सरगना व थाना कासिमाबाद कोतवाली का टाप-10 अपराधी रेयाज अहमद अंसारी पुत्र स्व0 अब्दुल मन्नान निवासी वार्ड नं0-11 दक्षिण मुहल्ला बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर (नगर पंचायत बहादुरगंज का चेयरमैन) को थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
गैंग D-131 का सरगना व बहादुरगंज चेयरमैन रेयाज अहमद गैंगेस्टर एक्ट में गिरफ्तार
सितंबर 01, 2025
0
Tags