कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आलापुर अम्बेडकर नगर विकास खंण्ड जहांगीर गंज के देवलर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय की स्थिति बदहाल है और विगत 3 सितम्बर को लाखों रुपए खर्च का भुगतान भी कर दिया गया है।
सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर गांवों में सामुदायिक शौचालय बनाए गए थे जिस पर एक केयर टेकर की नियुक्ति भी हुई है जिसको 6000 रुपए मानदेय भी दिया जाता है। लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण सामुदायिक शौचालय की स्थिति बदतर बनी हुई है केयर टेकर के न आने के कारण अक्सर ताला ही लगा रहता है।जिससे ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है ग्रामीण राकेश, प्रदीप, राजकुमार, अनिल, राम अवतार ने बताया कि यहां शौचालय अक्सर बंन्द ही रहता है कभी खुल भी जाए तो पानी की व्यवस्था न होने के कारण कोई इस शौचालय का उपयोग नहीं कर पाता है। वही पंचायत भवन पर भी ताला लटका रहा। जबकि मानदेय समय से निकाल लिया गया है। मेरी पंचायत एप के माध्यम से जानकारी करने पर प्राप्त हुआ कि विगत 3 सितंबर को सामुदायिक शौचालय के मरम्मत के कार्य पर लगभग ₹200000 निकाला गया है। जमीनी हकीकत पर देखा गया तो वहां पर कोई भी काम नहीं हुआ था।
जब इस संबंध में खंण्ड विकास अधिकारी जहाँगीरगंज से दुरभाष पर बात की गयी तो उन्होंने बताया की जाँच करके दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।