देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। ओवरलोड राख परिवहन से उत्पन्न जनसमस्याओं को लेकर रविवार को ऊर्जाचल ट्रक एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने एनटीपीसी शक्तिनगर के राख लोडिंग प्वाइंट के समीप हाइवे पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ओवरलोड राख परिवहन पर अंकुश लगाने के साथ ही गड्ढ़ों में तब्दीन हाइवे मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग किया। चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि अनपरा-शक्तिनगर मार्ग पर ओवरलोड राख लदे वाहनों का संचालन बेखौफ हो रहा है। ओवरलोड राख परिवहन से एक तरफ जहां आएदिन सड़क हादसे हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सड़क भी गड्ढ़ों में तब्दीन होने से आमजन को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि ओवरलोड राख परिवहन से ही अनपरा शक्तिनगर मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़ों में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढ़ों में वाहनों के फसने से अक्सर जाम लग रहा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग पूर्व में कई बार की जा चुकी है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला प्रशासन भी जनहित की इस गंभीर समस्या पर चुप्पी साधे बैठा है। सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि भी जनहित की इस समस्या से अनजान बने हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि ओवरलोड राख परिवहन पर अंकुश लगाते हुए क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं करायी गई तो मजबूर होकर वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की स्वयं होगी। इस मौके पर पप्पु सिंह, ओम प्रकाश द्विवेदी, सुशील तिवारी, सतीश सिंह, सत्यम सिंह बिट्टू, रिंकू दुबे, अजय चंद्रवंशी, आनंद सिंह, गोपाल सिंह, शंभू शर्मा, चंदन भारती, जयप्रकाश भारती, भगवती यादव, पिन्टु सोनी, महताब आलम, एलके मेहता, विक्रम सिंह, राजेश चौहान, अजय पटेल आदि मौजूद रहे।