देवल संवाददाता, मऊ। जिला गंगा समिति एवं नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत आज आलिया गर्ल्स इंटर कॉलेज,मऊ में नदी जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं एवं समाज में नदी संरक्षण,स्वच्छता और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा” से हुई। तत्पश्चात छात्राओं ने गीत,कविता और उद्बोधन प्रस्तुत कर गंगा,तमसा एवं भारत की अन्य प्रमुख नदियों के संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। छात्राओं ने अपने रचनात्मक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से नदियों को प्रदूषणमुक्त रखने की आवश्यकता और सामूहिक प्रयासों की महत्ता को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया।इस अवसर पर जिला गंगा समिति, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार यादव ने छात्राओं को नदी संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “नदियाँ हमारी मानव संस्कृति की पहचान हैं। सभी धर्मों और संस्कृतियों का विकास नदियों के तट पर हुआ है,अतः हमें मिलकर इनकी सुरक्षा और संवर्धन करना होगा।”डॉ. यादव ने आगे कहा कि नदियों के बिना मानव जीवन अधूरा है। स्वच्छ नदियाँ केवल हमारे स्वास्थ्य और आजीविका के के साथ साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी आवश्यक हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि नदी स्वच्छता की शुरुआत हर व्यक्ति स्वयं से करे। उन्होंने विशेष रूप से यह अपील की कि नदी किनारे जाने वाले लोग वहां प्लास्टिक एवं कूड़ा-कचरा न फैलाएँ। साथ ही उन्होंने किसानों को जागरूक करने का संदेश दिया कि वे रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर जैविक उर्वरकों का प्रयोग करें, जिससे नदियों का प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र सुरक्षित रह सके।
कार्यक्रम में छात्राओं अरिसा कलाम, रिमशा खातून,आसमा मंजर,जहरा बतूल,रशीनन अजमल और सल्तनत फिरदौस ने अपनी प्रस्तुति से नदी संरक्षण का सशक्त संदेश के माध्यम से नदियों के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षिकाओं श्रीमती जोया तबस्सुम,मरियम खातून,कुमारी जीना जहाँ,सलमा खातून एवं शगुफ्ता यासमीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या नजमा खातून ने सभी अतिथियों एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि नदियों की स्वच्छता हेतु ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार,छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।