देवल संवाददाता, रवि प्रताप, मधुबन।स्थानीय थाने क्षेत्र के चार जगह से चार लोगों की पूर्व में गायब हुई 80000 हजार की चार मोबाइलो को लेकर पुलिस को मोबाइल स्वामियों ने गुमशुदी की तहरीर देकर पाने की उम्मीद लगाई थी पुलिस व साइबर ने सोमवार को सेंट्रल इकिवपेमेंट आइडेटिटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल के जारी खोज निकाला है गायब मोबाइल फोन को प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के कुशल नेतृत्व में साइबर टीम द्वारा बरामद किया गया है गायब मोबाइल की बरामदगी की सूचना मिलते ही मोबाइल धारक खुशी से झूम उठे पुलिस व साइबर टीम को गुम हुई चारों मोबाइलों को ढूंढने में कामयाबी मिली है प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बरामद की गई चारों मोबाइल फोन को उनके वास्तविक स्वामी को सोमवार को सपोर्ट कर दिया गया इनमें सुधीश पुत्र रामनारायण निवासी खीरीकोठा, किशन राजभर पुत्र छोटेलाल राजभर निवासी सरायमेवागिरी 20000 हजार की मोबाइल जजौली से गायब हुई थी। जबकि कृष्णानंद यादव पुत्र मंगल यादव निवासी मझवारा की 20000 हजार की मोबाइल कस्बा मधुबन में गुम हुई थी,रंजना देवी पत्नी अमर मौर्य निवासी दुबारी रमऊपुर 15000 हजार की मोबाइल रमऊपुर से गुम हुई थी। सोमवार को गायब हुई मोबाइल फोन पाते ही मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी छा गई। उन्होंने पुलिस टीम को धन्यवाद कहा। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह की देखरेख में उपनिरीक्षक दीपनारायण,साइबर टीम के कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार सिंह आरक्षी शिवकुमार सरोज महिला आरक्षी बिंन्दू पटेल ने खोई मोबाइल की बरामदगी की करवाई भारत सरकार द्वारा जारी सीईआइआर पोर्टल के माध्यम से किया है।