देवल संवाददाता,लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
कैसरबाग स्थित एबीवीपी कार्यालय में राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने प्रेस वार्ता में बताया कि तीन दिन पहले श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी में एलएलबी पाठ्यक्रम के मान्यता नवीनीकरण न होने के विरोध में छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन के इशारे पर पुलिस ने छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। आरोप है कि बाहरी गुंडों ने भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया।
एबीवीपी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में मांग की है कि लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों और बाहरी गुंडों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, यह सवाल भी उठाया कि आखिर किसके आदेश पर लाठीचार्ज हुआ, जिसका जवाब अब तक नहीं मिला।
मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को मंडलायुक्त और आईजी अयोध्या को जांच के साथ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद बाराबंकी सीओ सिटी हर्षित चौहान को हटा दिया गया, जबकि इंस्पेक्टर आरके राना, चौकी प्रभारी गदिया गजेन्द्र सिंह और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। मंडलायुक्त अयोध्या और आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बाराबंकी पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
एबीवीपी ने विश्वविद्यालय में बिना मानक और नवीनीकरण के चल रहे विधि पाठ्यक्रम को लेकर भी सवाल उठाए हैं, जिसके कारण छात्रों का भविष्य खतरे में है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे में उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।