अध्यक्ष पद हेतु अमरनाथ सिंह व लालचन्द्र गौतम की आमने सामने कड़ी टक्कर रही। लालचन्द्र गौतम 116 मत पाकर विजयी घोषित हुये जबकि अमरनाथ सिंह को 109 मत पाकर संतोष करना पड़ा। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र यादव 102 मत प्राप्त करके अपने प्रतिद्वंदी नवल किशोर एडवोकेट को पराजित किये। तीसरे स्थान पर सूर्यमणि तिवारी को कुल 81 मत पाकर रहे।
वहीं महामंत्री पद हेतु 5 दावेदार मैदान में रहे जिनमें राजीव सिंह एडवोकेट ने 113 मत पाकर जीत हासिल किया। जय प्रकाश यादव को 88, रामजी विश्वकर्मा को 30 मत, रामचन्दर बिन्द को 13 मत, लक्ष्मीशंकर यादव को 1 मत मिले। ऑडिटर पद हेतु प्रदीप श्रीवास्तव 159 मत प्राप्त कर विजयी रहे जबकि उनके प्रतिद्वंदी विरेंद्र यादव को 87 मत प्राप्त हुआ। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।