कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा खेंवार के धरमपुर गांव अवैध तरीके से जहां मानक बिहीन मुर्गी पोल्ट्री फार्म खोला गया है तो वहीं बने हुए मुर्गी पोल्ट्री फार्म की दुर्गंध वा मरी हुई मुर्गियों को खुले में फेंकने जैसी अव्यवस्थाओं के बारे में संबंधित विभाग को कई बार शिकायत कर कार्रवाई की भी मांग की गई लेकिन संबंधित विभाग द्वारा पोल्ट्री फॉर्म कार्रवाई के बदले विभागीय सिस्टम के अनुसार अभय दान दे दिया गया जबकि खुले हुए पोल्ट्री फार्म गांव के समीप कुछ ही दूरी पर खोला गया है जोकि मानक बिहीन भी है और जो पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए जो नियम व शर्त है सभी शर्तो को ताक पर रखकर फार्म खोल दिया गया है जिसकी अनदेखी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतने को मजबूर होने पड रहे हैं.
आलम यह है की संचालको द्वारा मरे मुर्गियों के शव को बोरे मे भरकर सम्पर्क मार्ग खेंवार के हौदवा तालाब के समीप किसान के खेत के बगल खुले मे फेंक दिया गया है जिससे काफी दुर्गंध होने से आने जाने वाले राहगीरों वा ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का समना करना पड रहा है वहीं मरे हुए मुर्गियोँ को कुत्ते गांव के अन्दर ले जाकर छोड दे रहे हैं जिससे गांव मे भी दुर्गंध के कारण जीना दुर्लभ हो गया हैं वहीं ग्रामीणों को भय है की इनसे होने वाली बर्डफ्लू जैसी बीमारी ना फैल जाए. वहीं मांग भी की है की मानक बिहीन चल रहे पोल्ट्री फार्म को या बन्द कराया जाय तथा इस तरह के कृत्य करने वालों पर कर्यवाही की जाए.