देवल संवाददाता, मऊ। मुख्य राजस्व अधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत दिनेश की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा सभी उप जिलाधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों से पुनरीक्षण कार्यों की भौतिक जानकारी ली गई। उन्होंने समस्त उप जिला अधिकारियों एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण के कार्यों में लापरवाही की जा रही है,उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को भी विशेष जिम्मेदारी के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य को ससमय संपन्न कराने में अपना सहयोग करें।उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत होरी लाल यादव ने बताया कि जनपद में कुल 09 विकासखंड,645 ग्राम पंचायत एवं 92 न्याय पंचायत अवस्थित हैं। वर्तमान स्थिति के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या 8062,ग्राम पंचायत प्रधानों की संख्या 645,क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 783,जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 32 है तथा जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 1317186 है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 858 बीएलओ एवं 92 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं समस्त बीएलओ घर-घर जाकर गणना करने का कार्य 29 सितंबर 2025 तक करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त बीएलओ ऑफलाइन एवं ऑनलाइन अनिवार्य रूप से डाटा फीड करें।बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त खंड विकास अधिकारी,समस्त तहसीलदार, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।