देवल संवाददाता, मऊ। महिला कल्याण विभाग,उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला प्रोवेशन अधिकारी के आदेशानुसार संकल्प हब फार इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अन्तर्गत सितम्बर माह में दिनांक 02 सितंबर से 12 सितम्बर 2025 तक दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम थीम महिलाओ और किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की हब फार इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के समन्वय से विकास खंड कोपागंज पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन से जेंडर स्पेशलिस्ट राखी राय द्वारा विभाग से संचालित योजनाओं जैसे-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,मातृ वंदन योजना,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना,मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना,मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ,शक्ति सदन,सखी निवास आदि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया एवं श्रीमती तृप्ति राय द्वारा हेल्प लाइन नंबर 181 सखी वन स्टांप सेंटर की विस्तृत जानकारी दी साथ ही मिशन शक्ति के उद्देश्यों को बताते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम,दहेज प्रतिषेध अधिनियम,हेल्पलाइन नंबर 1098, वूमेन पावर नंबर 1090,पुलिस हेल्प लाइन 112, साइबर क्राइम 1930,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में राखी राय जेंडर स्पेशलिष्ट तृप्ति राय एवं राजेश सिंह,सी0डी0पी0ओ0 सुनीता,मुख्य सेविका आशा देवी,शाहबाज अली खान एवं समस्त आगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
संकल्प हब फार इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अन्तर्गत दस दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न
सितंबर 12, 2025
0
Tags