जिलाधिकारी ने सफाई, फॉगिंग और जन-जागरूकता पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 20 सितंबर 2025 को अपराह्न में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों की गतिविधियों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने मलेरिया एवं डेंगू के अधिक मरीज सामने आने वाले क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित कर वहां विशेष सतर्कता बरतने और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकायों एवं पंचायत विभाग को फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव अभियान तत्काल शुरू कराए जाने का आदेश दिया। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा, मिर्जापुर वार्ड अकबरपुर आदि में विशेष निगरानी, सफाई व फॉगिंग के साथ-साथ होटल, ढाबों, बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थलों पर रैंडम स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सिंचाई, ग्राम्य विकास और पशुपालन आदि विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए संचारी रोग नियंत्रण से जुड़ी गतिविधियों को और प्रभावी ढंग से संचालित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालयों में बच्चों को बचाव संबंधी जानकारी दी जाए, नालियों आदि में जलभराव न होने पाए और गौशालाओं व डेयरी स्थलों की साफ-सफाई नियमित हो। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाए किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने विभागों को चेतावनी दी कि सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं तथा जनता को संचारी रोगों से बचाव और उपचार संबंधी जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने दोहराया कि प्रशासन का उद्देश्य केवल उपचार करना नहीं बल्कि जनता को रोगों से बचाव के लिए जागरूक और सहभागी बनाना है।
बैठक में एई सिंचाई विभाग के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार शैवाल, सीएमएस जिला अस्पताल, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी आदि सहित संचारी रोग अभियान से जुड़े हुए संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।