कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने विकासखंड रामनगर सभागार में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी आलापुर, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, आदि की उपस्थिति में सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सेवकों तथा पंचायत सहायकों के साथ बैठक कर जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति एवं जन सामान्य तक योजनाओं के पहुंच की स्थिति की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सामान्य की समस्याओं को गंभीरता से सुने और उसकी गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त योजनाओं की पहुंच प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी जनकल्याणकारी और रोजगार परक योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति व परिवार वंचित न रहे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित कर माननीय मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को पंचायत सहायकों से समन्वय कर फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। सहायक विकास अधिकारी पंचायतो को ग्रामीण क्षेत्र/ बाजार/गांव में जल जमाव वाले क्षेत्र/ स्थान चिन्हित कराने तथा रोस्टर बनाकर सफाई कर्मचारियों की गैंग लगाकर जल भराव की प्रत्येक समस्या निदान कराने तथा बेहतर साफ सफाई व्यवस्था प्रत्येक गांव में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एमओआईसी को पंचायत सहायकों से समन्वय कर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले प्रत्येक पात्र नागरिक का गोल्डन कार्ड बनवाने तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पेंशन योजनाओ से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में प्राप्त धनराशि को समय से ग्राम के विकास कार्यों में व्यय करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिवों को दिए। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ने फैमिली आईडी के प्रगति तथा इसे बनाए जाने की प्रक्रिया एवं योजना की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र परिवार का फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पंचायत सहायकों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी पंचायत सहायकों को फैमिली आईडी रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायतो में कैंप लगाकर फॉर्मर रजिस्ट्री, वृद्धा पेंशन, महिला निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं आवास के पात्र लोगों का आवेदन एवं सत्यापन करके अधिक से अधिक लोगों को योजना से अच्छादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सचिवो, पंचायत सहायकों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित हर घर जल योजना के तहत घर घर तक जलापूर्ति की जानकारी ली। पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक को गांव में पानी की शुद्धता/ गुणवत्ता और जल आपूर्ति की स्थिति की जांच करने, तथा गुणवत्ता सही न होने या जलापूर्ति रोस्टर के अनुरूप न होने पर उच्च अधिकारियों समन्वय कर समस्या का निदान कराना सुनिश्चित निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन हेल्पलाइन नंबर 18001212164 (टोल फ्री) का प्रचार प्रसार करने हेतु जल निगम को निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों से ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सहायक एवं सामुदायिक शौचालयों के केयरटेकरों के मानदेय के भुगतान की स्थिति की जानकारी ली तथा बकाया मानदेय शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पंचायत सहायकों, शौचालयों के केयर टेकारों का मानदेय भुगतान समय से न कराए जाने एवं ग्राम पंचायत झखरवारा में प्रधान पद रिक्त होने के उपरांत भी प्रशासनिक समिति का गठन न किए जाने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत का स्पष्टीकरण जारी करने तथा वेतन रोकने के निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए गए स्वरोजगार की जानकारी देते हुए ब्लॉक मिशन मैनेजर ने अवगत कराया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विकासखंड में कुल 9 टेंट हाउस, 12 स्टेशनरी की दुकानों का संचालन किया जा रहा है इस दौरान जिलाधिकारी में समूह की महिलाओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से जोड़ते हुए उन्हें सोलर वेंडर भी बनाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आवास के ऐसे लाभार्थियों जिनके द्वारा आवास का कार्य नहीं कराया जा रहा है उनसे धन रिकवरी की कार्यवाही करवाए जाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने आवासों के निर्माण में मनरेगा के बकाया भुगतान को भी शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पंचायत सहायकों को व्यक्तिगत शौचायलयों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। सहायक विकास अधिकारी पंचायत को आवास योजना से समस्त पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एपीओ मनरेगा को मनरेगा मजदूरों एवं आवास के 90 दिनों के मनरेगा के समस्त बकाया भुगतान को 15 दिवस के अंदर भुगतान करके इसका प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एपीओ द्वारा वृक्षारोपण और मास्टर रोल आदि से संबंधित सही जानकारी न दें पाने पर जिलाधिकारी ने एपीओ को स्पष्टीकरण जारी करने एवं अग्रिम आदेश तक मानदेय अवरुद्ध करने के निर्देश दिए।