धीरज, देवल संवाददाता। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व भाजपा के सक्रिय सदस्य एडवोकेट श्याम सुन्दर चौहान ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर यूट्यूब चैनल और उसके संचालक आनंद गौड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
श्याम सुन्दर चौहान का आरोप है कि उक्त यूट्यूबर ने बिना किसी साक्ष्य और न्यायालय आदेश के उन्हें भूमाफिया, अपराधी व माफिया गिरोह का सदस्य बताकर फेक न्यूज प्रसारित की है। उन्होंने कहा कि यूट्यूब व फेसबुक पर बार-बार उनकी राजनीतिक तस्वीरों का दुरुपयोग कर आपत्तिजनक शब्दों के साथ प्रसारण किया जा रहा है, जिससे उनकी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक छवि धूमिल हो रही है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि चैनल के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए उसे प्रतिबंधित किया जाए।
प्रार्थना पत्र में श्याम सुन्दर चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि वे सनातन धर्म और केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रहते हैं और लगातार तीन बार से भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं। इस मामले को लेकर अब जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।