कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मालीपुर थाना क्षेत्र के भिस्वा चितौना गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव निवासी अंजनी प्रसाद तिवारी (60 वर्ष) पुत्र अक्षैवर तिवारी ने पारिवारिक विवाद के चलते ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थाना अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मृतक चार भाइयों में सबसे बड़े थे, जिनमें से एक भाई की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं, सभी की शादी हो चुकी है। दोनों बेटे रोज़गार की तलाश में बाहर रहते हैं। घटना के समय घर पर अन्य लोग मौजूद थे।
यह घटना मालीपुर- खजुरी रेलवे लाइन पोल संख्या 950/15-950/17 के मध्य में हुई, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी इस हादसे से शोक की लहर व्याप्त है।