देवल संवाददाता, मऊ। केंदीय विद्यालय मऊ की छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत जनपद स्तर पर संचालित वन स्टाॅप सेन्टर,चाइल्ड हेल्पलाईन, हब फार इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमेन, महिला पुलिस विभाग आदि के कार्मिकों द्वारा साइकलोथाॅन (मेगा इवेन्ट), साइकिल रैली में प्रतिभाग कर जनमानस को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों सम्बन्धी राज्य/जनपद स्तरीय संकेतकों यथा जनसंख्या अनुपात, जन्म/मृत्यु दर, लिंगानुपात,स्कूल ड्राप आउट,बाल विवाह,लैंगिक शोषण,संस्थागत प्रसव,साक्षरता दर तथा विभागीय योजनाओं को समाज के सामने रखते हुए उनके सुधार हेतु जागरूक करना है। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार त्रिपाठी समस्त शिक्षक एवं समस्त छात्र छात्राएं तथा हाव फॉर इंपावरमेट ऑफ वूमेन से डिस्ट्रिक्ट मिशन कॉर्डिनेटर अर्चना राय,वन स्टाफ सेंटर से संध्या सिंह,जेंडर स्पेशलिस्ट तृप्ति राय,जेन्डर स्पेशलिस्ट राखी राय, सहायक लेखाकार अरविन्द यादव, शाहबाज अली,महिला पुलिस विभाग की एसएचओ मंजू सिंह, एसआई कोमल,महिला आरक्षी पूनम यादव एवं अन्य जनमानस उपस्थित रहे।
साइकिल रैली में प्रतिभाग कर जनमानस को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु किया गया जागरूक
सितंबर 24, 2025
0
Tags