देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चोपन थाना अंतर्गत डाला चौकी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद बैगा पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम चुनरिया थाना चोपन के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार विनोद बैगा ने अपने दोस्त मोनू बैगा पुत्र रामू बैगा निवासी गोरादह डाला के साथ मिलकर करीब नौ माह पूर्व अहरौरा से टीवीएस अपाची बाइक चुराया था। चोरी की गई बाइक का नंबर प्लेट निकाल कर दोनों चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व इसमें संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के कम में डाला चौकी पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान डाला ओबरा
संपर्क मार्ग पर स्थित अल्ट्राटेक के पीछे वाले गेट रेक्सहवा के पास से बाइक सवार विनोद बैगा को रोक कर वाहन से संबंधित कागजात मांगा, लेकिन बाइक सवार विनोद बैगा मौके पर कोई कागजात नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने उसे बाइक समेत अपने हिरासत में ले लिया। पुलिस चौकी लाकर बाइक सवार से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बाइक होने की जानकारी दी। डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनोद वैगा ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसके कब्जे से बरामद अपाची बाइक चोरी की है। वह अपने दोस्त मोनू बैगा पुत्र रामू बैगा निवासी गोरादह डाला के साथ मिलकर करीब नौ माह पूर्व अहरौरा से उक्त बाइक चुराया था। बाद चोरी की गई बाइक का नंबर प्लेट निकाल कर दोनों चल रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानून के हवाले कर दिया गया है। मामले वांछित मोनू बैगा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस मौके पर डाला चौकी प्रभारी के अलावा हेड कांस्टेबल सीताराम यादव, शिवसरन, हरी सिंह यादव मौजूद रहे।