देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगवां विकास खंड के वैनी गांव निवासी शुभम कुमार गुप्ता रौनियार का एमबीबीएस में चयन होने से जनपद का नाम रोशन हुआ है। छात्र शुभम ने नीट-2025 की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनरल कैटगरी से यह मुकाम हासिल किया है। बतादें कि शुभम ने बीएचयू केवी से 12वीं तक पढ़ाई के दौरान कई मेडल भी हासिल किया था। ताइक्वांडो में इन्होंने नेशनल गोल्ड भी अपने नाम किया था। 19 साल के उम्र में ही यह सारी सफलता हासिल कर शुभम गुप्ता ने पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। वैनी निवासी संजय कुमार गुप्ता रौनियार व कामना गुप्ता के शुभम पुत्र हैं। संजय कुमार गुप्ता ट्रामा सेंटर व कामना गुप्ता बीएचयू में कार्यरत हैं।