कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के बकड़ापुर गांव निवासी श्याम सुंदर पुत्र राम गति उर्फ राम उग्रह ने पुलिस अधीक्षक और मानवाधिकार समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी लहलहाती धान की फसल पर विपक्षी दिनेश चंद्र सहित दर्जनों लोगों ने राउंडअप डालकर फसल को नष्ट कर दिया। फसल नष्ट हो जाने के कारण एक तरफ तो पीड़ित किसान के सामने पेट पालने का खतरा मडराहा तो वहीं फसल को तैयार करने में लाखों रुपए खर्च हो गए थे,जिसका वह कर्जदार हो गया है । पीड़ित किसान ने बताया कि इसी खेत पर किसान क्रेडिट कार्ड से तीन लाख रुपया बकाया है। जिससे वह फसल उत्पादन कर लेनदेन करता रहता है। फसल नष्ट हो जाने की वजह से वह किसान क्रेडिट कार्ड की रकम कैसे अदा करेगा यह भी एक बड़ा संकट सामने खड़ा हो गया है।
बातचीत में श्याम सुंदर ने बताया कि वह इसकी शिकायत बीते 24 जुलाई को भी किए थे लेकिन पुलिस की उदासीनता की वजह से आरोपियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोई भी कार्रवाई न करने की वजह से दबंगो का मन बड़ा हुआ था। मन बढ़ाने की वजह से वह लोग 17 अगस्त को पुनः लहलहाती फसल पर राउंडअप डालकर नष्ट कर दिया ।
जब इस विषय में थाना अध्यक्ष जहागीरगंज से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी ऐसा मामला संज्ञान में नहीं है। संज्ञान में आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।