प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर दौरे पर जाएंगे जो अशांति के बीच महत्वपूर्ण है। वे चूड़ाचांदपुर से शुरुआत करके विस्थापित लोगों से मिलेंगे और राहत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद इंफाल के कांगला में मणिपुरी विरासत स्थल का दौरा करेंगे। मणिपुर में 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।मुख्य सचिव डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने पीएम मोदी के दौरे का पूरा शेड्यूल बताया। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी चूड़ाचांदपुर से दौरे की शुरुआत करेंगे। यहां वे हालिया अशांति से विस्थापित लोगों से मिलेंगे। इसके बाद प्रमुख राहत एवं विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।'
पीएम मोदी का कल मणिपुर दौरा, चूड़ाचांदपुर में करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास
सितंबर 12, 2025
0
Tags