देवल संवादाता,वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ब्लॉक पिंडरा में कार्यरत ब्लॉक अकाउंट मैनेजर को लगातार कार्य में शिथिलता और आदेशों का अनुपालन न करने के कारण कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए। वहीं बड़ागांव, काशी विद्यापीठ और चिरईगांव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कम उपलब्धि पर वेतन रोकने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चयनित कर्मियों को लंबे समय तक अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई कराने का निर्देश दिया। नियमित टीकाकरण के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण को लेकर चिह्नित प्रतिरोधी परिवारों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण कराए जाने को लेकर रणनीति बनाने का निर्देश दिया। इसमें कोटेदारों का सहयोग लेने का सुझाव दिया। सीडीओ ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रसव के बाद प्रसूताओं को मिलने वाली धनराशि के भुगतान की प्रक्रिया पूरी रखने का निर्देश दिया। जैसे ही भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ हो तत्काल लाभार्थियों के खाते में धनराशि स्थानांतरित हो जाए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवसों का शत प्रतिशत पर्यवेक्षण किया जाए। बैठक में जिला स्तरीय चिकित्सालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य करने का निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक पूर्ण तैयारी के साथ कराने का निर्देश दिया। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कार्यक्रमों की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी।
नगर आयुक्त ने फॉगिंग मशीन से डीजल चोरी करते ड्राइवर को पकड़ा, सेवा समाप्त
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार की दोपहर परिवहन कार्यशाला का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक कर्मचारी फॉगिंग मशीन से डीजल चोरी कर रहा था। पूछने पर उसने बताया कि वह आउटसोर्सिंग कर्मचारी है। नगर आयुक्त ने उसकी सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। डीजल चोरी कर रहे कर्मचारी ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार बताया। वह ड्राइवर के पद पर तैनात है। नगर आयुक्त ने तत्काल ही सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। वहीं सेवा प्रदाता संस्था और परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए कि भविष्य में कभी भी नगर निगम के किसी भी विभाग इस व्यक्ति की तैनाती न की जाए। नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए कि विभागों में निगरानी बढ़ाई जाए।
सील भवनों पर न हो किसी तरह का निर्माण
वीडीए के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने सभी जोन की समीक्षा की। जोन-3 की ओर से बताया गया कि 8 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए। जोन-4 की ओर से 2 शमन मानचित्र स्वीकृत किए और जोन-5 ने 1 शमन मानचित्र स्वीकृत किया। कुल 11 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए। जोनल अफसरों को निर्देश दिए कि जितने भी भवन सील किए गए हैं और मुख्य मार्गों पर हो रहे अवैध निर्माणों की रिपोर्ट जोनल अधिकारी और अवर अभियंता अपने-अपने जोन के सुपरवाइजर से प्राप्त कर समय पर प्रस्तुत करें। विशेष ध्यान रखा जाए कि सील किए गए भवनों पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न हो। बैठक में सौरभ देव प्रजापति, रविंद्र प्रकाश, संजीव कुमार, आदर्श निराला, सोनू कुमार, जोन-5 के जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार और अवर अभियंता राजू कुमार मौजूद रहे।