देवल संवाददाता, आजमगढ़। विकास खंड सठियांव क्षेत्र के समेंदा गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य, भाजपा नेता स्वतंत्र कुमार सिंह (मुन्ना समेंदा) ने अपने पिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सठियांव स्व: सुभाष चंद्र सिंह की 6वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को पीजीआई चक्रपानपुर एवं जिला मंडलीय अस्पताल सदर अस्पताल में करीब एक सैकड़ों मरीजों को फल वितरित किए । मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली । उन्होंने प्रमुख अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह से मरीजों को दी जाने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछा । इस मौके पर सुधीर सिंह, डॉ. राकेश राय, विनीत सिंह रिशु, निखिल राय, आशीष तिवारी, राकेश गोंड, रिंकू सिंह, अभिषेक सिंह, अविनाश यादव, अविनाश सिंह, ऐहतराम, मुन्ना सिंह, टिपु राय, अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अंकित जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
मंडलीय अस्पताल सदर में सोमवार को पिता के पुण्यतिथि पर मरीजो में
फल वितरित करते हुए भाजपा नेता स्वतंत्र कुमार सिंह व अन्य।