देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियर दिवस पर स्मार्ट इंडिया हैकाथान तथा अन्य तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्मार्ट इंडिया हैकाथान का आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं विभिन्न विभागों द्वारा वेबसाइट पर प्रस्तुत समस्याओं के सापेक्ष छात्रों द्वारा समाधान के लिए आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों क्षेत्रों में कुल 47 टीमों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गीतम सिंह तोमर ने कार्यक्रम का शुभारंभकरते हुए महान इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला एवं छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में तकनीकी बदलावों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रशांत पांडेय ने प्रतिभागियों को हर संभव सहायता तथा आश्वासन दिया। इस आयोजन ने न केवल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में छात्रों की रचनात्मकता को प्रदर्शित किया, बल्कि उन्हें वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान खोजने के लिए भी प्रेरित किया। कल्पना सिंह ने बताया कि इंजीनियर डे के उपलक्ष में अन्य तकनीकी कार्यक्रम जैसे कोडिंग प्रतियोगिता, बीजीएमआई, ट्रेजर हंट, पानी पूरी बज वायर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट, सर्किट कंप्लीट, कप पिरामिड आदि का भी आयोजन कराया गया।
हार्डवेयर के क्षेत्र में मयंक शर्मा की टीम रेस्टोल्फ एक्स ने प्रथम स्थान, शिवांगी जायसवाल की टीम द डेटा सी ने द्वितीय स्थान तथा वैभव अग्रवाल की टीम आईओटी आईईएस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सॉफ्टवेयर कैटेगरी में अंकित की टीम स्वर्ग राइडर्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अभिषेक वर्मा व ब्रिज बिल्डर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर स्नेहा गुप्ता, डा. डीके त्रिपाठी, डा. हिमांशु कटियार, डा आमोद तिवारी, डॉ. आर.के. पटेल, डा अनुराग सेवक, डा. मैनेजर यादव, डा. अशीष रंजन डा. पीके वर्मा डा. अभिनव कल्पना सिंह आदि मौजूद रहीं।