देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। आगामी 21 सितम्बर को नगर के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में महात्मा फूले फाउंडेशन के तत्वावधान में अमर शहीद भारत लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया जाएगा। कार्यकम को सफल बनाने के लिए शुकवार को जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य की अध्यक्षता में
कार्यकर्ताओं ने बैठक किया। इसय दौरान कार्यकर्ताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी गई। आदित्य मौर्य ने कहा कि शहादत दिवस कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डा सुषमा मौर्य एवं सांसद राबर्ट्सगंज छोटेलाल सिंह खरवार बतौर मुख्य अतिथि होंगे। डा भागीरथी सिंह मौर्य प्रदेश प्रमुख महासचिव ने बताया कि बाबू जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उनके जीवन संघर्ष के साथ ही उनके त्याग, बलिदान, सामाजिक न्याय, समानता तथा बहुजन समाज के एकता को सशक्त करने संबंधित विषय पर चर्चा किया जाएगा। इस मौकेपर विजयमल मौर्य, बैजनाथ सिंह मौर्य, रामराज बिंद, जय प्रकाश, अनिरुद्ध मौर्य, लक्ष्मण प्रसाद, गिरिजा प्रसाद, विजय मौर्य, आशीष सिंह, शिवबहादुर, सुबास, महेंद्र, त्रिलोकी, पुरुषोत्तम, बिहारी सिंह, रामाश्रय आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महासचिव रविरंजन शाक्य ने किया।