देवल संवाददाता, आज़मगढ़। शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में बीते पाँच दिनों से ‘सॉफ्टफ्लो टेक्नोलॉजीज़ एवं ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट’, लखनऊ द्वारा “रिएक्ट जेएस” विषय पर आयोजित पाँच दिवसीय कार्यशाला का आज सफल समापन किया गया।
समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज का समय तकनीक का समय है। आधुनिक समाज और शिक्षा की दिशा तकनीकी विकास से ही तय हो रही है। तकनीकी ज्ञान के बिना न तो व्यक्तिगत प्रगति संभव है और न ही राष्ट्र की उन्नति।” उन्होंने विद्यार्थियों को केवल डिग्री तक सीमित न रहकर, निरंतर तकनीकी दक्षता एवं व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. अहतेशामुल हक़, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष ए.ए. अब्बासी, विभागीय प्राध्यापक समीउद्दीन अहमद, खंदा अनम, इफ़रा तबस्सुम सहित अन्य शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पाँच दिवसीय इस कार्यशाला में बीसीए पंचम सत्र एवं इस वर्ष उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रॉक्टर एवं ‘सॉफ्टफ्लो टेक्नोलॉजीज़ एवं ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट’, लखनऊ के सीईओ द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
सभी प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अपने शैक्षिक एवं व्यावसायिक जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और कार्यक्रम को अत्यधिक सफल करार दिया। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों ने वेबसाइट डेवलपमेंट एवं सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट से संबंधित अनेक बारीकियों को सीखा, जो उनके भविष्य के करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।