देवल संवाददाता, आजमगढ़। भारत के राष्ट्रपति ने, कानून एवं न्याय मंत्रालय, विधि कार्य विभाग (न्यायिक अनुभाग) द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से, आज़मगढ़ निवासी श्री वेदांश आनंद, पुत्र श्री तेज बहादुर राय (अधिवक्ता, आज़मगढ़) एवं श्रीमती मधुलिका राय (सेवानिवृत्त राजकीय व्याख्याता), को वरिष्ठ केंद्रीय सरकारी अधिवक्ता के रूप में दिल्ली उच्च न्यायालय में भारत सरकार का पक्ष रखने हेतु नियुक्त किया है। श्री आनंद पूर्व में सरकारी प्लीडर के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।
अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री आनंद ने कहा कि यह उपलब्धि उन्हें अपने नाना स्व. श्री परमानंद राय, जो आज़मगढ़ के प्रख्यात अधिवक्ता रहे, तथा अपने दादा स्व. श्री हनुमान राय, जो समाजसेवी एवं किसान रहे और जिन्होंने गरीबों व असहायों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, के आशीर्वाद से प्राप्त हुई है।
श्री आनंद ने कहा कि वे अपने बुजुर्गों की शिक्षाओं व आदर्शों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने बड़े भाई श्री शिवम राय, जो एक उद्यमी एवं अभियंता हैं, का आभार व्यक्त किया और कहा कि दिल्ली में वकालत के शुरुआती दिनों में उनका सहयोग अमूल्य रहा।