आजमगढ़, देवल संवाददाता। 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के खेल मैदान में 21 से 23 सितंबर तक आयोजित 12वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक मलखंभ प्रतियोगिता-2025 का मंगलवार को भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पुलिस उपमहानिरीक्षक (पीएसी वाराणसी अनुभाग) श्री मनोज कुमार सोनकर (आईपीएस) ने प्रतियोगिता का औपचारिक समापन घोषणा करते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें आगे की सफलताओं के लिए प्रोत्साहित किया।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पीएसी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न जोनों—पीएसी पूर्वी जोन, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पश्चिमी जोन, लखनऊ जोन, प्रयागराज जोन, वाराणसी जोन, गोरखपुर जोन, बरेली जोन, मेरठ जोन, आगरा जोन तथा कानपुर जोन—से लगभग 300 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया था, समापन समारोह में मुख्य अतिथि का सेनानायक श्री सुशील कुमार शुक्ला द्वारा पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया गया।
समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीम मैनेजर्स से परिचय प्राप्त करने के बाद हुई। इसके पश्चात, नीट ऑफ मार्शल गुल्मनायक श्री बीजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी टीमों ने बैंड की मधुर धुन पर उत्कृष्ट टर्नआउट के साथ मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने मंच से इस अभिवादन को सलामी देकर स्वीकार किया, जिस पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए पीएसी पूर्वी जोन को प्रथम, पीएसी मध्य जोन को द्वितीय तथा पीएसी पश्चिमी जोन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि श्री मनोज सोनकर ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को शील्ड प्रदान की, जबकि सभी पदक विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। व्यक्तिगत श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब पीएसी पूर्वी जोन (प्रयागराज) के राहुल यादव को मिला, द्वितीय स्थान पीएसी पश्चिमी जोन (मुरादाबाद) के ओमपाल भाटी को तथा तृतीय स्थान पीएसी पूर्वी जोन (प्रयागराज) के उग्रसेन मौर्य को प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा हौसला अफजाई की गई।
समापन अवसर पर सेनानायक श्री सुशील कुमार शुक्ला, सहायक सेनानायक श्रीमती श्वेता आशुतोष ओझा, शिविरपाल अमरनाथ यादव, सूबेदार मेजर बीजेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल सुंदर, यूपी पुलिस कोच बदन यादव तथा खेल संचालक पीसी धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य वाहिनियों से अधिकारी-कर्मचारी, वाहिनी के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि को सेनानायक महोदय द्वारा मोमेंटो भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों की शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन थी, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस की एकजुटता एवं खेल भावना को भी मजबूत करने का माध्यम बनी। सेनानायक श्री शुक्ला ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं पुलिसकर्मियों के बीच अनुशासन, सहनशक्ति एवं टीम वर्क को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।