देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना मेहनाजपुर पुलिस ने बीते एक सितम्बर को पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए जबकि तीन अन्य को हिरासत में लिया गया।
घटना बीते एक सितम्बर की रात की है, जब शाह आलम पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी रोवांपार, पोस्ट दरियापुर नेवादा, थाना मेहनाजपुर अपने सीएसपी केन्द्र को बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। कूबा पीजी कॉलेज गेट के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर बैग लूट लिया, जिसमें डेल कम्पनी का लैपटॉप, मोबाइल, बायोमेट्रिक डिवाइस और नकदी थी। इस आधार पर थाना मेहनाजपुर में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू हुई।
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि बीती रात रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वही लुटेरे फिर किसी वारदात की तैयारी में हैं। तियरा मोड़ पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सतेन्द्र यादव उर्फ अमित यादव निवासी अवहदपुर, जौनपुर तथा सतीश निवासी चिउटहरा, मेहनाजपुर के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। मौके से दोनों के पास से लोडेड पिस्टल बरामद हुई। शेष तीन अभियुक्त अभय रत्न निवासी विनैकी, जयहिन्द यादव निवासी खुम्हादेवरी व आशुतोष सिंह निवासी नोनीपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों के कब्जे से टूटा लैपटॉप, दो चार्जर, तीन बायोमेट्रिक डिवाइस, 7500 रुपये नकद, एक ओप्पो मोबाइल, दो पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुखबिरी आशुतोष और जयहिन्द ने की थी, जबकि सतेन्द्र, सतीश और अभय रत्न ने शाह आलम की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया।