देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के तीन थाना क्षेत्रों में बीते दो दिनों से रहस्यमयी ड्रोन उड़ानों ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है। देर रात आसमान में दर्जनभर ड्रोन की चमकती रोशनी और उनसे निकलती आवाज़ ने गांवों में दहशत का माहौल बना दिया है। सोशल मीडिया पर भी इनके वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन इनका संचालन किन हाथों में है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार/गुरुवार की रात पहली बार दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाई, मुनव्वरपुर, राजापुर और शेखवलिया गांवों के आसमान में ये ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। इसके बाद सरायमीर के नोनारी और फूलपुर के ख़ज़ाहापुर गांव में भी लोगों ने इन्हें देखा। गहरे अंधेरे में लाल-हरी बत्तियों के साथ उड़ते और बीच-बीच में रुकते इन ड्रोनों के नज़दीक आने पर तेज़ घड़घड़ाहट सुनाई दी। इससे ग्रामीणों में भय और जिज्ञासा दोनों बढ़ीं। सूचना जब पुलिस पुलिस ने मौके पर पहुची तो 5-7 ड्रोन गायब हो गए, जबकि अन्य उड़ते रहे।
इसके अगले दिन गुरुवार/शुक्रवार की रात फूलपुर के ओरिला गांव में भी कई ड्रोन दिखे। गांववाले घरों से बाहर निकल आए और घंटों आसमान में मंडराते इन रहस्यमयी ड्रोन को देखते रहे। तेज आवाज़ और चमकती रोशनी से लोग हैरत और डर दोनों में पड़ गए। रहस्यमयी ड्रोन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।